AutoCad के बारे में सारी जानकारी
ऑटोकैड क्या है ?
ऑटोकैड एक कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन प्रोग्राम होता है जिसको बिल्डिंग, पुल, कंप्यूटर चिप्स आदि के 2D और 3D ब्लूप्रिंट बनाने में काम में लिया जाता है। ऑटोकैड को बनाने और वितरण करने का श्रेय ऑटोडेस्क आईएनसी को जाता है और यह प्रथम कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन में से एक था जिसको पर्सनल कंप्यूटर पर इस्तेमाल में लिया जा सकता था। ऑटोकैड को शुरुआत में इंटरेक्शन नाम के एक प्रोग्राम से लिया गया था जिसको proprietary भाषा के तौर पर लिखा गया था।
ऑटोकैड का इतिहास
ऑटोकैड को साल 1982 में जॉन वॉकर ने स्थापित किया था। जॉन और उसके 15 साथियों ने पांच अलग-अलग प्रकार के डेक्सटॉप ऑटोमेशन एप्लीकेशन का निर्माण किया था जिनसे उन्हें आशा थी इनमें से एक चल पड़ेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही उन पांच में से ऑटोकैड उनका सफल प्रयोग बनकर सामने आया। उन्होंने इसे सबसे पहले लास वेगास के COMDEX ट्रेड फेयर में दुनिया के सामने पीसी पर चलने वाले सबसे पहले कैड प्रोग्राम के तौर पर पेश किया। 1986 में ऑटोकैड के लांच होने के 4 वर्ष बाद ही यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिजाइन एप्लीकेशन बन गया और इसमें आज भी यह स्थान बरकरार रखा है।
दिसंबर 1982 में लांच होने के बाद ऑटोकैड ने अब तक काफी वृद्धि देखी है। 37 सालों में ऑटोकैड ने 35 संस्करण लॉन्च किए हैं। 37 सालों में ऑटोकैड ने अपने सॉफ्टवेयर में विभिन्न व्यवसायों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेशन और कस्टमाइजेशन के लिए APIs को सपोर्ट करता है जिसके माध्यम से यह ऑटोकैड आर्किटेक्चर, ऑटोकैड इलेक्ट्रिकल और ऑटोकैड सिविल 3D के निर्माण में काफी सहायक होता है। इसके अलावा फोटो डेस्क ने कई मोबाइल और क्लाउड आधारित एप्लीकेशंस का भी निर्माण किया है जिनमें ऑटोकैड 360 फ्यूजन 360, A360 व्यूअर प्रमुख है।
ऑटोकैड किस कंप्यूटर में इनस्टॉल करें
ऑटोकैड को इस्तेमाल करने के लिए पावरफुल कंप्यूटर की आवश्यकता होती है क्योंकि ऑटोकैड और ऑटोकैड आईएनसी के अंतर्गत आने वाले सभी सॉफ्टवेयर रिसोर्स इंटेंसिव होते हैं जिस वजह से उन्हें साधारण कंप्यूटर में रन करना काफी मुश्किल होता है। ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को 3D मॉडलिंग जैसे काफी इंटेंसिव टास्क करने पड़ते हैं और ऐसा करने के लिए उसका स्मूथ रन होना अति आवश्यक है।
अगर आपको ऑटोकैड इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है तो इस सॉफ्टवेयर को हाई एंड कंप्यूटर में ही चलाना बेहतर रहेगा क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपको एक बेहतर और तेज परफॉर्मेंस मिलेगी जोकि आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ऐसे ही कुछ सिस्टम्स के बारे में नीचे दिया गया है जिसमें ऑटोकैड को आप बड़े ही आसानी से चला सकते हैं।
Lenovo y40
Asus n550
MSI w72
HP ZBook 17G3
Macbook pro
ऑटोकैड कैसे सीखें
ऑटोकैड को सीखने के लिए भारत के कई इंस्टिट्यूट इस पर आधारित कोर्स करवाते हैं लेकिन इसको आप यूट्यूब की मदद से भी सीख सकते हैं यूट्यूब में कई ऐसे टुटोरिअल मौजूद हैं जिसमें ऑटोकैड के बारे में काफी अच्छे ढंग से समझाया हुआ है।
Devxengineering.blogpost.com पर भी ऑटोकैड के tutorial है जिसमें ऑटोकैड को सिखाने के लिए बिगनर्स से एडवांस लेवल तक के काफी कोर्स है।
उसको उसको घर में सीखने के लिए आपको ऑटोडेस्क की वेबसाइट से ऑटोकैड का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसके बाद उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आपको ऑटोडेस्क की तरफ से लाइसेंस की मिलेगी जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में ऑटोडेस्क बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह Tutorial AutoCAD के लिए है जिसमे आसान तरीके से आपको Computer Aided designing सिखाई जाएगी AutoCAD जिसमे आप Machine Parts और Machine जैसे Car,Bike,Robots,CNC Machines तथा कोई भी Mechanical Instruments की Designing
2D या 3D में Design कर सकते है AutoCAD एक Commercial Computer Aided Designing तथा Drafting Software है|जिसको Autodesk ने 1982 में Release किया तथा इसे हम अपने Personal Computer या Laptop पर Run या install कर सकते है AutoCAD सिखने में बहुत ही आसान है यह basic designing software है यादि आप अन्य designing Software जैसे CATIA,PRO-E,Solidwork,etc में Designing करना चाहते है तो भी AutoCAD सीखना जरुरी है इस page पर आपको AutoCAD Tutorial Index Provide की जा रही है
Autocad सीखे हिंदी में(Autocad 2021 tutorials in hindi) by DEV X Engineering.
Comments
Post a Comment